Rin Mukti Puja: ऋण मुक्ति पूजा क्या है? यहां जानिए, ऋण मुक्ति मंत्र और इसके लाभ

यदि आप भी अपने जीवन में EMI, बैंक लोन जैसे समस्याओं से जूझ रहे हैं तो आपको जीवन में एक बार ऋण मुक्ति पूजा (Rin Mukti Puja) अवश्य करानी चाहिए।

Rin Mukti Puja: इस संसार में लोग अपने जीविकोपार्जन के लिए बहुत मेहनत करते हैं लेकिन कभी-कभी लोगों को जीविकोपार्जन या अन्य जरूरतों के लिए कर्ज (loan) यानी ऋण लेने की आवश्यकता पड़ जाती है। 

कभी-कभी कुंडली में दोष होने के कारण भी लोगों को कर्ज लेने की आवश्यकता पड़ जाती है। इन सबके पीछे आपके ग्रह-नक्षत्र और भाग्य भी हो सकते हैं।

जबकि शास्त्रों में कर्ज मुक्ति के उपाय (Karj Mukti Ke Upay) सुझाए गए हैं। जिससे आप कर्ज से मुक्ति पा सकते हैं। इन उपायों में ऋण मुक्ति पूजा (Rin Mukti Puja) और ऋण मुक्ति मंत्र का पाठ शामिल है। 

यदि आप भी अपने जीवन में व्यावसायिक लोन, ईएमआई (EMI), बैंक लोन जैसी समस्याओं से जूझ रहे हैं तो आपको देवों के देव भगवान भोलेनाथ के शरण में एक बार अवश्य जाना चाहिए। 

vama puja

भगवान भोलेनाथ की ऋण मुक्ति पूजा (Rin Mukti Puja) करने से भक्तों को धन लाभ, नौकरी और व्यापार में अपार सफलता मिलती है। साथ ही परिवार में समृद्धि आती है। 

कहा जाता है कि पांडवों ने भी अपने भौतिक कष्टों और पुनः राज्य की प्राप्ति के लिए भगवान भोलेनाथ की ऋण मुक्ति पूजा (Rin Mukti Puja) की थी। 

सतयुग में स्वयं राजा हरिश्चंद्र ने कर्ज़ से मुक्ति के लिए ऋण मुक्ति पूजा (Rin Mukti Puja) करवाई थी।

मान्यता है कि ऋण मुक्ति पूजा (Rin Mukti Puja) ना सिर्फ पैसों के ऋण बल्कि व्यक्ति के पूर्व जन्म और पितरों के ऋणों से भी मुक्ति प्रदान करती है। 

तो आइए यहां जानते हैं, ऋण मुक्ति पूजा (Rin Mukti Puja) क्या है? और इस पूजा को करने से लोगों को क्या-क्या लाभ प्राप्त होता है? 

Rin Mukti Puja & Mantra

आइए, सबसे पहले जान लेते हैं कि ऋण मुक्ति पूजा क्या है?

ऋण मुक्ति पूजा (Rin Mukti Puja)

आपको बता दें, ऋण मुक्ति पूजा (Rin Mukti Puja) में भगवान शिव की पूजा, हवन और अभिषेक की जाती है। 

इस पूजा में पीले चने की दाल चढ़ाकर भगवान से कर्ज से छुटकारा पाने के लिए प्रार्थना की जाती है। इससे भगवान बृहस्पति भी खुश होते हैं और भक्तों को कर्ज से मुक्ति का आशीर्वाद (Karj Mukti Ke Upay) प्रदान करते हैं।  

ऋण मुक्ति पूजा (Rin Mukti Puja) में सर्वप्रथम भगवान श्रीगणेश और माता गौरी की पूजा की जाती है। इसके बाद नवग्रहों की पूजा होती है। साथ ही भगवान शिव का आशीर्वाद पाने के लिए रुद्राभिषेक पूजा भी किया जाता है।  

इसके बाद कर्ज से मुक्ति पाने के लिए भगवान शिव के विशेष मंत्रों का जाप करके ऋण मुक्ति हवन किया जाता है। 

ऋण मुक्ति पूजा में भाग लें

यदि आप भी अपने सभी ऋणों से मुक्ति पाना चाहते हैं तथा अपार धन प्राप्त करना चाहते हैं तो VAMA द्वारा ऋणमुक्तेश्वर महादेव मंदिर में आयोजित ऋण मुक्ति पूजा में अवश्य भाग लें।

ऋण मुक्ति पूजा के लाभ (Benefits of Rin Mukti Puja)

आर्थिक समस्याओं से मुक्ति

ऋण मुक्ति पूजा को करवाने से व्यक्ति को सभी प्रकार की आर्थिक समस्याओं से मुक्ति तथा जीवन में आर्थिक स्थिरता आती है।

पूर्व जन्म व पितरों के ऋण से मुक्ति

जो व्यक्ति इस पूजा को सच्चे मन व आस्था के साथ संपन्न करवाता है उसे पूर्व जन्म से साथ-साथ पितरों, गुरु और देवताओं आदि सभी के ऋणों से मुक्ति मिलती है।

कुंडली के सभी दोषों का समाधान

यदि ऋण मुक्ति पूजा को विधि-विधान पूर्वक विद्वान पुजारी द्वारा संपन्न करवाया जाए तो व्यक्ति की कुंडली में सभी दोषों का समाधान होता है।

व्यावसायिक लोन और ईएमआई (EMI) से छुटकारा

ऋण मुक्ति पूजा के फलस्वरूप व्यापार क्षेत्र से जुड़े व्यक्ति को व्यावसायिक लोन, गृह, वाहन, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण आदि की ईएमआई (EMI) से छुटकारा मिलता है।

आपको बता दें, पूजा के दौरान ऋण मुक्ति मंत्र (Rin Mukti Mantra) और मंगल ऋण मुक्ति मंत्र (Mangal Rin Mukti Mantra) का पाठ करने से जातक को विशेष लाभ होता है। 

ऋण मुक्ति मंत्र (Rin Mukti Mantra)

ऊँ हिरण्यवर्णा हरिणीं सुवर्णरतस्त्रजाम् । चन्द्रां हिरण्मयीं लक्ष्मीं जातवेदो मम आ वह ।।

ऊँ कां सोस्मितां हिरण्यप्राकारमार्द्रां ज्वलतीं तृप्तां तर्पयंतीम् । पदे स्थितां पद्वर्णां तामिहोपह्रये श्रियम् ।। 

ऊँ चंद्रां प्रभासां यशसा ज्वलन्तीं श्रियं लोके देवजुष्टामुदाराम्। तां पदिनेमीं शरणमहं प्रपघेSलक्ष्मीर्मे नश्यतां त्वां वृणोमि ।। 

ऊँ आदित्यवर्णे तपसोधिजातो वनस्पतिस्तव वृक्षोSथ विल्व: । तस्य फलानि तपसा नुदन्तु या अन्तरा याश्य ब्राह्मा अलक्ष्मी:।। 

ऊँ गन्धद्वारां दुराधर्षां नित्यपुष्टां करीषिणीम् ईश्वरीं सर्वभूतानां तामिहोपह्रये श्रियम् ।।

ऊँ कर्दमेन प्रजा भूता मयि संभव कर्दम । श्रियं वासय में कुले मातरं पद्मालिनीम् ।।

ऊँ आर्द्रा पुष्करिणीं पुष्टिं पिंगला पद्ममालिनीम् । चन्द्रां हिरण्मयी लक्ष्मीं जातवेदो मम आवह ।।

ऊँ तांमSआ वह जातवेदो लक्ष्मीमनपगामिनीम् । यस्यांहिरण्यं प्रभूतंगावो दास्योSश्वान् विन्देयं पुरुषानहम् ।। 

मंगल ऋण मुक्ति मंत्र (Mangal Rin Mukti Mantra)

ॐ मंगलमूर्तये नमः । 

वामा के माध्यम से करें ऑनलाइन ऋण मुक्ति पूजा

यदि आप ऋण मुक्ति पूजा (Rin Mukti Puja) करना चाहते हैं और इसके लिए आप पंडित या मंदिर की तलाश कर रहे हैं। तो आप वामा ऐप (VAMA APP) के माध्यम से घर बैठे ऑनलाइन ऋण मुक्ति पूजा करा सकते हैं। 

इसके लिए आप वामा ऐप डाउनलोड कर बहुत ही आसानी से पूजा बुक कर सकते हैं। साथ ही अनुष्ठान के दौरान पूजा को आप लाइव भी देख सकते हैं। 

पूजा के दौरान आपके नाम और गोत्र का उच्चारण किया जाएगा। अनुष्ठान (पूजा) संपन्न हो जाने के बाद प्रसाद आपके पते पर पहुंचाया जाएगा। 

VAMA द्वारा आयोजित ऑनलाइन पूजा में भाग लें

अपने नाम और गोत्र से पूजा संपन्न कराएं

ये तो थी, ऋण मुक्ति पूजा और मंत्र (Rin Mukti Puja & Mantra) की जानकारी। ऐसे ही सनातन धर्म की अन्य पूजा और अनुष्ठानों की जानकारी के लिए वामा (VAMA) से जुड़े रहें।