Akshaya Tritiya 2024: अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त क्या है? यहां जानें

मान्यता है कि अक्षय तृतीया के दिन खरीदा गया सोना चाँदी संचय किया गया धन घर में स्थिर लक्ष्मी के रूप में निवास करता है।

Akshaya Tritiya 2024: सनातन धर्म के अनुसार वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया तिथि को पावन पर्व के रूप में मनाया जाता है। 

इस तिथि का कभी क्षय ना होने के कारण इसे परम पवित्र और शुभ कहा जाता है। इस दिन यदि आप सोने चांदी के आभूषण खरीदने हैं, तो आपके घर में सदैव लक्ष्मी का वास होता है। जैसा स्थिति का नाम है, वैसी ही बरकत इस दिन किए कार्यों से मिलती हैं। 

मान्यता है कि अक्षय तृतीया के दिन खरीदा गया सोना चाँदी संचय किया गया धन घर में स्थिर लक्ष्मी के रूप में निवास करता है। आपके घर में कभी ना खत्म होने वाली बरकत आती है। 

Akshaya Tritiya 2024

सनातन धर्म के अनुसार अक्षय तृतीया के दिन से सतयुग का प्रारंभ हुआ। इस दिन विष्णु भगवान के छठें अवतार परशुराम जी का भी प्राकट्य दिवस मनाया जाता है। परशुराम जी अजर अमर हैं। आपके घर में इस दिन आप जैसा कर्म करते हैं वह अक्षय रहता है। अर्थात आपको आजीवन उसका शुभ फल प्राप्त होता है। 

तो आइए, VAMA के ज्योतिषाचार्य देव जी से जानते हैं, अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त क्या है?

अक्षय तृतीया 2024 के दिन सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त

  • 10 मई 2024 को शुक्रवार के दिन सुबह 04 बजकर 49 मिनट से 11 मई 2024 सुबह 04 बज कर 03 मिनट तक रहेगा। 
  • इस समय की कुल अवधि –  23 घन्टे 07 मिनट 

अक्षय तृतीया के दिन का चौघड़िया

लाभ05:4107:21
अमृत07:2108:59
काल08:5910:39
शुभ10:3912:18
रोग12:1813:58
उद्वेग13:5815:37
चर15:3717:16
लाभ17:1618:55

अक्षय तृतीया 2024 का शुभ मुहूर्त (10 मई 2024)

राहु काल 12:1813:58
यमघंटकाल 07:2108:59
गुलिक काल 10:3912:18
अभिजीत काल 11:5212:45
दुरमुहूर्त11:5212:45
प्रदोष काल 18:5509:33
VAMA द्वारा आयोजित ऑनलाइन पूजा में भाग लें (अपने नाम और गोत्र से पूजा संपन्न कराएं)
पूजा का नाममंदिर (स्थान)
ऋण मुक्ति पूजाऋण मुक्तेश्वर महादेव मंदिर (उज्जैन)
माता कामाख्या महापूजामाता कामाख्या शक्तिपीठ (गुवाहाटी)
शनि साढे़ सातीशनि शिंगणापुर देवस्थानम,महाराष्ट्र
लक्ष्मी कुबेर महायज्ञ और रुद्राभिषेकजागेश्वर कुबेर मंदिर ,अल्मोड़ा, उत्तराखंड
राहु ग्रह शांति पूजाजरकुटिनाथेश्वर महादेव मंदिर ,प्रयागराज

अक्षय तृतीया के दिन इन वस्तुओं की खरीदारी होती है बेहद शुभ

अक्षय तृतीया के दिन कभी ना अक्षय होने वाली धन समृद्धि को घर में लाएं। जिसमें सोने का सिक्का, चांदी का सिक्का, लक्ष्मी जी की प्रतिमा, माता के चरण पादुका तथा अन्य माता का श्री यंत्र व माता की पसंदीदा वास्तु आप घर में ला सकते हैं। 

यदि आप अक्षय तृतीया के दिन महालक्ष्मी जी की चरण पादुका घर में लाते हैं, और नियमित पूजा करते हैं, तो जीवन में कभी धन संपत्ति का अभाव नहीं रहता। 

इस दिन चांदी के पत्रे पर श्रीयंत्र बनाकर घर में स्थापित करें, उसके ऊपर स्फटिक से बना श्री यंत्र स्थापित करें। 

चावल का आसन दें, और नित्य उनकी पूजा करें। ऐसा करने से घर में पुराने कर्ज से छुटकारा मिलता है, और बरकत होने लगती है।

ऐसे ही सनातन धर्म की महत्वपूर्ण जानकारी के लिए वामा ब्लॉग पढ़ें।

Download the VAMA App – Online Pujas, Chadhava, Darshan & Horoscope!