शत्रुओं का विनाश और बुरी नज़र से बचाव
नींबू तांत्रिक अनुष्ठानों में विशेष स्थान रखता है। इसे बुरी नजर, तंत्र-मंत्र और नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के लिए शक्तिशाली माना जाता है।
पीली मिठाई चढ़ाने से सौभाग्य में वृद्धि होती है और विवाह, संतान और आर्थिक उन्नति की इच्छाओं के लिए भी इसे अत्यंत शुभ माना गया है.
माँ को पीला चन्दन अर्पित करने से व्यापार और दुकान में उत्पन्न हो रही धन-सम्बंधित समस्याएं समाप्त होती हैं और साथ ही शत्रु और प्रतिद्वंदी कभी भी जातक को परास्त और हानि नहीं पहुंचा पाते है।
माँ बगलामुखी को हल्दी चढ़ाने से शत्रुओं का दमन होता है। इसे चढ़ाने से व्यक्ति की वाणी में शक्ति और प्रभाव बढ़ता है।