विवाह में हो रही है देरी? तो कराएं, उत्तम विवाह योग सिद्धर्थम पूजा

उत्तम विवाह योग सिद्धर्थम पूजा कराने से शादी की अनुकूल परिस्थितियां बनती है और शादी लंबे समय तक टिकी रहती है।

Marriage Remedies: कभी-कभी शादी योग्य होने के बावजूद विवाह में देरी जैसी समस्या होती है। कभी-कभी तो शादी तय होकर भी टूट जाती है। ये कारण ग्रहों की स्थिति और तंत्र बाधा जैसे भी कारण हो सकते हैं। 

जबकि ज्योतिष शास्त्र में शादी के उपाय (Shadi Ke Upay) भी हैं। इसके लिए आप उत्तम विवाह योग सिद्धर्थम पूजा (Uttam Vivah Yog – Siddhartham Pooja) भी करा सकते हैं। इससे शादी की अनुकूल परिस्थितियां बनती है और शादी लंबे समय तक टिकी रहती है। 

कीजिए ऑनलाइन पूजा का अनुभव,
कभी भी, कहीं भी।

अपनी पूजा अभी बुक करें और अपने प्रियजनों के लिए एक आध्यात्मिक अनुभव सुनिश्चित करें।

तो आइए, VAMA के इस ब्लॉग में जानते हैं, जल्दी शादी के उपाय (Jaldi Shadi Ke Upay) और पूजा अनुष्ठान। 

भगवान की वैवाहिक अनुष्ठानों में भाग लें

सुयोग्य जीवन साथी की प्राप्ति और उत्तम विवाह के लिए हमें भगवान शिव-पार्वती, राम-सीता अथवा कृष्ण-राधा विवाहोत्सव जैसे अनुष्ठान अवश्य करनी चाहिए। ऐसा करने से कुण्डली में ग्रहों की स्थिति अनुकूल होती है और शीघ्र विवाह का आशीर्वाद मिलता है।

इसके अलावा आप कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि को तुलसी विवाह भी कर सकते हैं। जल्दी शादी के लिए अकेले भगवान शिव या किसी भगवान की पूजा ना करें। युगल जोड़ी स्वरूप की पूजा करने से सुखद वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद मिलता है।

VAMA द्वारा आयोजित उत्तम विवाह योग सिद्धर्थम पूजा में भाग लें

उत्तर प्रदेश में सीतापुर जिले के पास नैमिषारण्य में माता ललिता देवी का एक प्रसिद्ध मंदिर है। मान्यता है कि नैमिषारण्य में सती जी का हृदय गिरा था, जिससे यह स्थान भी सिद्ध पीठ के नाम से विख्यात हुआ।

आपको बता दें, ललिता देवी को त्रिपुर सुंदरी के नाम से भी जाना जाता है। यह मंदिर 108 शक्ति पीठों में से एक है। यहां सालभर भक्तों का तांता लगा रहता है।  

पुराणों के अनुसार सभी दस महाविद्याओं को माँ ललिता देवी का ही स्वरुप माना जाता है। इस प्राचीन मंदिर में लिंगधारिणी माँ ललिता देवी का श्री विग्रह है। गर्भगृह के ऊपर माँ दुर्गा एवं काली की मूर्तियां स्थापित हैं। माँ ललिता देवी के इस अलौकिक स्वरुप की विधिपूर्वक पूजा अर्चना करने से सौभाग्य की प्राप्ति होती है।

यहां उत्तम और शीघ्र विवाह के लिए माता ललिता देवी की पूजा की जाती है। यहां उत्तम विवाह योग सिद्धर्थम पूजा (Uttam Vivah Yog Siddhartham Pooja) कराने से भक्तों को जल्दी शादी और सुखद वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद प्राप्त होता है। 

उत्तम विवाह योग सिद्धर्थम पूजा (Uttam Vivah Yog Siddhartham Pooja) के लाभ 

शीघ्र विवाह और सुयोग्य जीवनसाथी की प्राप्ति 

विधिपूर्वक इस विशेष पूजा को शुभ मुहूर्त में करवाने से सुयोग्य जीवनसाथी के साथ शीघ्र ही विवाह होता है।

सुखद वैवाहिक जीवन 

विद्वान पुजारी द्वारा मंत्र उच्चारण के साथ संपन्न की गई इस पूजा के फलस्वरूप विवाहित जीवन में कलह की शांति होती है और प्रेम रस का संचार होता है।

दाम्पत्य सुख की प्राप्ति

माँ ललिता देवी के मंदिर में इस पूजा को संपन्न करने से वैवाहिक जीवन में खुशहाली आती है।

रिश्तों में मधुरता

उत्तम विवाह योग सिद्धर्थम पूजा (Uttam Vivah Yog Siddhartham Pooja) में भाग लेने से विवाहित दम्पति के मध्य मधुरता बढ़ती है।

तो आइए, आज ही बुक करें उत्तम विवाह योग सिद्धर्थम पूजा (Uttam Vivah Yog Siddhartham Pooja) और पाएं मां भगवती ललिता देवी का आशीर्वाद।

 ये भी पढ़ें-