Vrishchik Rashifal 2024 | वृश्चिक राशिफल 2024 | Scorpio Horoscope 2024

वृश्चिक राशि के लोगों के लिए साल 2024 की शुरुआत आपके लिए काफी अच्छी रहेगी। नौकरी में उन्नति, विदेश यात्रा में सफलता, शत्रुओं पर जीत होगी।

वृश्चिक राशिफल 2024 (Scorpio Horoscope 2024): अपनी हर बात को सीक्रेट रखने वाले वृश्चिक राशि के लोगों के लिए राशिफल 2024 का इशारा यही है कि सीक्रेटली काम करते जाएं और सफलता प्राप्त करते जाएं।

साल की शुरुआत आपके लिए काफी अच्छी रहेगी। नौकरी में उन्नति, विदेश यात्रा में सफलता, शत्रुओं पर जीत और आर्थिक लाभ, मतलब कह सकते हैं कि आपके लिए साल 2024 की शुरुआत वैसी ही होगी, जैसा कि सभी चाहते हैं। अप्रैल तक गुरु छठें भाव में रहेंगे। इस दौरान आप विरोधियों पर भारी पड़ेंगे। 

आप में लीडरशिप की क्वालिटी डेवलप होगी। नए प्रोजेक्ट्स में आप आसानी से डील कर पाएंगे। मई के बाद भी गुरु का सपोर्ट आपकी फैमिली लाइफ को बहुत अच्छा रखेगा। बिजनेस करने वालों को नए अवसर मिलेंगे। 

साल 2024 आप सभी के लिए कैसा रहेगा? पढ़ें, वार्षिक राशिफल 2024

मेष राशिफल 2024तुला राशिफल 2024
वृषभ राशिफल 2024वृश्चिक राशिफल 2024
मिथुन राशिफल 2024धनु राशिफल 2024
कर्क राशिफल 2024मकर राशिफल 2024
सिंह राशिफल 2024कुंभ राशिफल 2024
कन्या राशिफल 2024मीन राशिफल 2024
VAMA पर पढ़ें, वार्षिक राशिफल 2024

ज्योतिषी से अभी बात करें

First Consultation FREE!

बहुत से अच्छे काम बनेंगे। इस साल राहु आपके पांचवें और केतु आपके 11वें भाव में होंगे, इसलिए लव लाइफ को लेकर आपको थोड़ा सावधान रहने की जरूरत होगी।

बार-बार आपके अपने साथी के साथ मतभेद दिखेंगे। मनमुटाव की यह स्थिति रिलेशनशिप को ब्रेक करने के लिए काफी होगी। वहीं इनकम तो अच्छी होगी, लेकिन एक निश्चित इनकम पूरे साल नहीं हो पाएगी। 

vama puja

कभी अचानक से बहुत ज्यादा पैसा आपको मिल जाएगा। किसी महीने कम काम होगा। हालांकि राशिफल 2024 कह रहा है कि सालभर आप एक से अधिक इनकम के सोर्स बढ़ाने के लिए मेहनत करेंगे और उसका लाभ भी आपको मिलेगा।

शनि की चौथे भाव में उपस्थिति आपके लिए अच्छी रहने वाली है, लेकिन यदि आपने किसी घर, जमीन या फ्लैट का सौदा करने का विचार किया है, तो उसमें कुछ देरी हो सकती है।

वृश्चिक राशिफल 2024 (Vrishchik Rashifal 2024) के अनुसार, इस साल आपको अपने माता-पिता का सपोर्ट काफी मिलेगा, लेकिन आपको उनके स्वास्थ्य की चिंता भी होगी। 

29 जून से 2024 से 15 नवंबर 2024 के बीच जब शनि वक्री रहेंगे, आप नई गाड़ी या मकान खरीदने की हिम्मत जुटा पाएंगे। इसमें आपके परिवार के लोगों का भी आपको साथ मिलेगा। स्टूडेंट्स के लिए इस साल थोड़ा कन्फ्यूजन भरा समय रहेगा। वे बार-बार कोर्स बदलने को लेकर मन में विचार करते रहेंगे। 

मूवी, थिएटर, सोशल मीडिया में समय बर्बाद भी कर सकते हैं। रिसर्च करने वाले स्टूडेंट्स भी किसी खास नतीजे पर नहीं पहुंच पाएंगे। सीनियर्स या टीचर्स की हेल्प से आप काम करें। मई के बाद कुछ हेल्थ इश्यू हो सकते हैं। कोलेस्ट्रॉल बढ़ना, अचानक डिप्रेशन में आना या डायबिटिज का कोई इश्यू हो सकता है। 

ध्यान, योग और एक्सरसाइज को इस साल अपने रूटीन में ज़रूर शामिल करें। राशिफल 2024 के अनुसार इस साल को और अच्छा बनाना है, तो कुछ ये उपाय आजमाएं-

1. हर शुभ अवसर पर भगवान शिव की पूजा करवाएं।

2. प्रेम में सफलता पानी है, तो राहु-केतु शांति यज्ञ करवाते रहें।

3. परिवार की खुशहाली और आय वृद्धि के लिए गुरु शांति और विष्णु-लक्ष्मी पूजा में भाग लें।

यदि आप अपना राशिफल के लिए पर्सनली किसी अनुभवी ज्योतिषाचार्यों से बात करना चाहते हैं तो आप वामा ऐप डाउनलोड कर उनसे बात कर सकते हैं।

VAMA द्वारा आयोजित ऑनलाइन पूजा में भाग लें (अपने नाम और गोत्र से पूजा संपन्न कराएं)
पूजा का नाममंदिर (स्थान)
ऋण मुक्ति पूजाऋण मुक्तेश्वर महादेव मंदिर (उज्जैन)
माता कामाख्या महापूजामाता कामाख्या शक्तिपीठ (गुवाहाटी)
शनि साढे़ सातीशनि शिंगणापुर देवस्थानम,महाराष्ट्र
लक्ष्मी कुबेर महायज्ञ और रुद्राभिषेकजागेश्वर कुबेर मंदिर ,अल्मोड़ा, उत्तराखंड
राहु ग्रह शांति पूजाजरकुटिनाथेश्वर महादेव मंदिर ,प्रयागराज

ये भी पढ़ें- वार्षिक राशिफल 2024, Rashifal 2024 | Yearly Horoscope

VAMA द्वारा आयोजित ऑनलाइन पूजा में भाग लें

अपने नाम और गोत्र से पूजा संपन्न कराएं