सुखी दांपत्य जीवन के 10 अचूक उपाय, पति-पत्नी में कभी नहीं होंगे झगड़े

यदि आपके सुखी वैवाहिक जीवन को किसी की बुरी नजर लग गई है या आए दिन जीवनसाथी के साथ तकरार होती रहती है तो उसे दूर करने के लिए प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य आपके सुखी दांपत्य जीवन के लिए 10 अचूक उपाय (Happy Married Life Tips) बता रहे हैं।

Happy Married Life Tips: आज की दिनचर्या और व्यस्त जीवन में पति-पत्नी के बीच बहुत सी परेशानी हो जाती हैं। कभी कुण्डली न मिलने के कारण, तो कभी विचार ना मिलने के कारण, कभी किसी दोष के कारण, तो कभी किसी बाधा के कारण। 

यदि आपके सुखी वैवाहिक जीवन को किसी की बुरी नजर लग गई है या आए दिन जीवनसाथी के साथ तकरार होती रहती है तो उसे दूर करने के लिए प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य आपके सुखी दांपत्य जीवन के लिए 10 अचूक उपाय (Happy Married Life Tips) बता रहे हैं।

सुखी दांपत्य जीवन के लिए 10 अचूक उपाय (Happy Married Life Tips)

तो आइए, सुखी वैवाहिक जीवन से जुड़े 10 अचूक ज्योतिष उपाय जानें। 

सुखी वैवाहिक जीवन से जुड़े 10 अचूक ज्योतिष उपाय (10 Happy Married Life Tips In Hindi)

1.

शनिवार के दिन माता का ध्यान करें, और इस मन्त्र का जाप करें:-

देहि सौभाग्यमारोग्यं देहि मे परमं सुखम्।

रूपं देहि जयं देहि यशो देहि द्विषो जहि॥

इस मन्त्र का 108 बार जाप करें, जल्दी ही जीवन में शान्ति और सुख की प्राप्ति होगी। 

2.

पति पत्नि के मध्य किसी भी तरह का मनमुटाव हो तो, ऐसे में बुधवार को तीन घंटे का मौन व्रत रखें एवं शुकवार को अपने हाथों से बनी साबूदाने की खीर में मिश्री डालकर सभी को खिलाएं। दाम्पत्य जीवन में पुनः प्रेम का संचार होगा।

3.

अपने शयन कक्ष में ज्यादा से ज्यादा गुलाबी रंग प्रयुक्त करें। साथ ही पति पत्नि अपनी एक मुस्कुराती हुई तस्वीर सदैव अपने शयन कक्ष में लगाकर रखें। शीघ्र ही आपसी संबंधो मे परिवर्तन आप स्वयं महसूस करेंगें।

4.

वैवाहिक जीवन में सुख और प्रेम बना रहे, इसके लिए पति के भोजन कर लेने के पश्चात् उनके बचे भोजन से अवश्य ही कुछ-ना-कुछ खाएँ, तो शीघ्र ही दांपत्य जीवन सरस बन जाता है।

5.

विवाहित स्त्री नित्य माँ दुर्गा चालीसा का पाठ करें, साथ ही माँ दुर्गा के 108 नामों का जाप करें, वैवाहिक जीवन में सुख और खुशहाली आती चली जाएगी।

6.

सुखी दाम्पत्य जीवन में कड़वाहट का एक प्रमुख कारण नजर बाधा भी होती है। नजर बाधा का सबसे ज्यादा प्रभाव पति पर ही अधिक दिखाई देता है। ऐसी परिस्थिति में आप एक छोटी कटोरी में आटा थोड़े से काले तिल और शुद्ध देसी घी लें इनमें थोड़ा-सा पानी डालकर गूंथ लें। छोटी छोटी गोलियां बनाकर किसी कपड़े में रखकर पति के ऊपर से ग्यारह बार उसारकर उन गोलियों को पक्षियों को खिला दें।

7.

पति या पत्नी दोनों में से कोई भी एकमुखी रूद्राक्ष धारण करें। ऐसा करने से दाम्पत्य जीवन सदैव सुखी ही बना रहेगा।

8.

प्रत्येक गुरूवार के दिन गाय को तीन रोटी व गुड़ खिलाएं। साथ ही जब भी कोढ़ी आपके सामने आए और आपसे भीख मांगे तो उसे खाली हाथ ना लौटाएं ऐसा करने से आपके दांपत्य जीवन पर किसी की भी नजर नहीं लगेगी।

9.

किसी भी शनिवार के दिन आप सवा किलो इमरती भिखारी एवं विकलांगों में वितरित करें। दाम्पत्य जीवन की मधुरता बनाए रखने में यह प्रयोग एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

10.

किसी भी शनिवार के दिन एक रोटी बनाएं, जिसप अपने पार्टनर का नाम लिखें, पक जाने पर पलट दें, थोड़ा सरसों का तेल लगायें, फिर पलट कर तेल लगाएं, नाम लिखे हिस्से को बीच में मोड़ दें, ठंडा कर के काले कुत्ते को खिलाएं, ऐसा 5 शनिवार तक करें, जल्द ही पति पत्नी के बीच का मनमुटाव कम होगा।

इसके साथ ही अगर पति पत्नी समय के अभाव के कारण एक दूसरे को समय नहीं दे पाते हैं, तो हर शुकवार के दिन अपने पार्टनर को कुछ न कुछ वस्तु भेंट करें, दोनों में प्यार बना रहेगा।

ऐसे ही धार्मिक और ज्योतिष उपाय जानने के लिए VAMA ब्लॉग पढ़ते रहें।

ज्योतिषी से अभी बात करें

First Consultation FREE!