मेष राशिफल 2025 | Mesh rashifal 2025 | Aries Horoscope 2025

क्या आप भी साल 2025 के बारे में सोच रहे हैं, या वार्षिक राशिफल 2025 जानना चाहते हैं, तो यहां देखें- मेष राशिफल 2025 (Mesh rashifal 2025)...

मेष राशिफल 2025 (Mesh rashifal 2025): मेष राशि के जातकों के लिए वर्ष 2025 बहुत ही खास रहने वाला है। इस वर्ष मेष राशि के लोगों के लिए करियर और रोजगार के क्षेत्र में कई अवसर मिलेंगे। वहीं स्वास्थ्य और वैवाहिक जीवन में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।   

यदि आप भी साल 2025 के बारे में सोच रहे हैं या मेष राशि का वार्षिक राशिफल 2025 (Mesh rashifal 2025) जानना चाहते हैं तो आपके लिए सुप्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य आचार्य देव मेष राशि राशिफल 2025 लेकर आए हैं। 

vama

तो आइए, यहां देखें… 

आपके वार्षिक राशिफल 2025 में करियर, व्यवसाय, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि की समस्त जानकारी और उपाय… 

इस वर्ष मेष राशि वालों के शुरुआती महीने तो बहुत अच्छे रहेंगे। सभी कार्यों में सफलता व्यापार में प्रगति और कई प्रकार से सफलताएं मिलेंगी। 

29 मार्च से शनि की साढ़ेसाती प्रारंभ हो रही है यह साढ़ेसाती मेष राशि वालों के जीवन में भारी परेशानी उत्पन्न करेगी। परिवार में किसी प्रकार का विवाद उत्पन्न करायेगी। जिससे मानसिक रूप से बहुत परेशानी रहेगी। 

vama astrology

संपत्ति विवाद, पारिवारिक मुकदमे न्यायालय का चक्कर लगाना यह सब आपके जीवन में प्रारंभ हो जाएगा। व्यय में अधिकता एवं मानसिक व्यथा और बीमारी का कारक बनेगा। 

मेष राशि में 14 मई को गुरु का भी गोचर मिथुन राशि में होने से रोजगार में बदलाव या स्थानांतरण होगा। शरीर में किसी प्रकार की पीड़ा डायबिटीज का होना थायराइड का होना इन रोगों से जातक पीड़ित होंगे। 

प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्र को मनोनुकूल रिजल्ट नहीं मिलेगा। शिक्षा क्षेत्र से जुड़े हुए लोगों को स्थानांतरण और पद अच्छा नहीं मिलेगा। विदेश में पढ़ाई करने की इच्छा रखने वाले छात्रों को ना अच्छा स्कूल मिलेगा ना प्लेसमेंट ही अच्छा मिल पाएगा। 

जिनकी विवाह की बात चल रही है या विवाह तय हो गया है उनको शुरुआत के तीन महीना में विवाह कर लेना चाहिए नहीं तो विवाह में कोई ना कोई बाधा उत्पन्न हो जाएगी। जो विवाह तय हुआ है वह किसी कारण से कैंसिल भी हो जाएगा। 

30 मई को राहु और केतु का भी गोचर कुंभ राशि और सिंह राशि में हो रहा है इससे संतान की प्राप्ति की इच्छा रखने वाले जातक को बाधा उत्पन्न होगी। गर्भ में पल रहे बच्चों को कष्ट होगा। जिस कारण गर्भवती महिलाओं को डॉक्टर की सलाह लेनी पड़ेगी। पढ़ने वाले छात्रों के रिजल्ट प्रभावित होंगे प्रतियोगी परीक्षा में पास होने से कुछ लोग चूक जाएंगे। 

vama

विदेश में नौकरी की इच्छा रखने वाले लोगों को बहुत ही अच्छा ऑफर मिलेगा। व्यापार में उतार-चढ़ाव बना रहेगा। बहुत ज्यादा निवेश भी अच्छा रिटर्न नहीं दिला पाएगा। शनि के साढ़ेसाती प्रारंभ होने के कारण कुछ लोग असाध्य रोग से पीड़ित हो जाएंगे।

प्रेम संबंधों में भी अलगाव की स्थिति बनाएगा। केतु आपके पंचम भाव में गोचर करेगा। इससे आपके लव पार्टनर से अलगांव होने के चांसेस बनेंगे। 

कुल मिलाकर साल 2025 आपके लिए काफी शुभ और फलदायी है। हालांकि 1, 4, 8 और 11 माह मेष राशि वालों के लिए शुभकाराक नहीं रहेगा। इसे और अच्छा करने के लिए कुछ धार्मिक उपाय किए जा सकते हैं।

जैसे- 

1- अपने जन्मदिन पर रुद्राभिषेक पूजा करवाएं।

2- किसी विशेष तीर्थ स्थल पर हनुमान पूजा संपन्न करवाएं।

3- साल में हर अच्छे अवसर पर दुर्गा सप्तशती पूजा करवाकर नौकरी और व्यवसाय में उन्नति पाएं।

आशा करते हैं कि आपके लिए साल 2025 आपके लिए ढेर सारी खुशियां लेकर आए और आपका परिवार खुशहाल रहे। 

VAMA द्वारा आयोजित ऑनलाइन पूजा में भाग लें (अपने नाम और गोत्र से पूजा संपन्न कराएं)
पूजा का नाममंदिर (स्थान)
ऋण मुक्ति पूजाऋण मुक्तेश्वर महादेव मंदिर (उज्जैन)
माता कामाख्या महापूजामाता कामाख्या शक्तिपीठ (गुवाहाटी)
शनि साढे़ सातीशनि शिंगणापुर देवस्थानम,महाराष्ट्र
लक्ष्मी कुबेर महायज्ञ और रुद्राभिषेकजागेश्वर कुबेर मंदिर ,अल्मोड़ा, उत्तराखंड
राहु ग्रह शांति पूजाजरकुटिनाथेश्वर महादेव मंदिर ,प्रयागराज

यदि आप अपना राशिफल के लिए पर्सनली किसी अनुभवी ज्योतिषाचार्यों से बात करना चाहते हैं तो आज ही वामा ऐप डाउनलोड करें।