हनुमान जयंती 2024 पर बनेगा 4 ग्रहों का अद्भूत संयोग! जानिए, इससे किन राशि वालों की चमकेगी किस्मत

हनुमान जन्मोत्सव 23 अप्रैल, 2024 को 4 ग्रहों का संयोग होने वाला है। ये संयोग मीन राशि में होने वाला है, इस युति में बुध नीच के होंगे और शुक्र उच्च में होंगे।

Hanuman Jayanti 2024: इस वर्ष हनुमान जन्मोत्सव 23 अप्रैल, 2024 को पड़ रहा है। इस दिन 4 ग्रहों का संयोग होने वाला है। ये संयोग मीन राशि में होने वाला है, इस युति में बुध निम्न और शुक्र उच्च में होंगे। अतः मिथुन और कन्या राशि वालों को सावधान होने की जरुरत है लेकिन वृष और तुला राशि वालों के लिए यह युति बहुत ही फलदायी रहने वाला है। 

आपको बता दें, इस दिन एक ही राशि में मंगल के साथ उच्च के शुक्र और नीच के बुध होंगे। इसके साथ ही राहु का होना शुभ फल की कमी पैदा करेगा। इसके प्रभाव से दुनिया में बहुत बड़ी-बड़ी घटनाएं देखने को मिल सकती हैं। इस योग से बनने से कुछ राशियों पर संकट भी आएगा। 

कैसा रहेगा, यह साल? पढ़ें, वार्षिक राशिफल 2024

VAMA द्वारा आयोजित ऑनलाइन पूजा में भाग लें 
(अपने नाम और गोत्र से पूजा संपन्न कराएं)
मंदिर (स्थान)पूजा का नामपूजा लिंक 
विक्रांत भैरव मंदिर (उज्जैन)तंत्र-बाधा मुक्ति भैरव महाकवच यज्ञक्लिक करें
पशुपतिनाथ तीर्थ क्षेत्र (नेपाल)प्रेम विवाह सुनिश्चिति पशुपतिनाथ पूजाक्लिक करें
ऋण मुक्तेश्वर महादेव मंदिर (उज्जैन)ऋण मुक्ति पूजाक्लिक करें
महालक्ष्मी मंदिर (कोल्हापुर)धनदायक महालक्ष्मी पूजनक्लिक करें
धर्मारण्य तीर्थ, गया (बिहार)पितृ दोष शांति एवं त्रिपिंडी श्राद्ध पूजाक्लिक करें
वामा द्वारा आयोजित आने वाली पूजाएं

तो आइए, इस ब्लॉग में VAMA के ज्योतिषाचार्य डॉ. आचार्य देव से जानें, इस युति का किस राशि पर इसका क्या प्रभाव होने वाला है?

मिथुन राशि 

मिथुन राशि वालों के लिए इस समय अपने गुस्से को काबू में रखना बहुत जरुरी है, अधिक बोलने की आदत आपको किसी नई समस्या में डाल सकती है। अतः इस दौरान रोजगार में परिवर्तन करने से बचें। इस समय में कोई नया कार्य शुरू ना करें, आपके भाग्य के सहयोग का आभाव आपको चिंता में डालेगा। इसलिए भाग्य के भरोसे कोई नया काम शुरू ना करें, शेयर मार्केट से दूर रहें, नुकसान हो सकता है। 

कन्या राशि 

कन्या राशि वालों के लिए जीवनसाथी से जुडी समस्या चिंता का कारण बन सकती हैं। इस समय में पार्टनरशिप में काम करने से बचने की जरुरत है। अगर पहले से पार्टनरशिप में कोई काम कर रहे हैं तो गुस्सा करने से बचें। पार्टनरशिप के काम में विवाद हो सकता है। हर काम लिखित करें नहीं तो आने वाले समय में समस्या हो सकती हैं। दूर की यात्रा करने से बचें, यात्रा थकाने वाली होगी, कपड़े के व्यापारी ज्यादा इन्वेस्टमेंट करने से बचें।

VAMA द्वारा आयोजित ऑनलाइन पूजा में भाग लें

अपने नाम और गोत्र से पूजा संपन्न कराएं

वृष राशि 

वृष राशि वालों के लिए इस समय अच्छे संकेत हैं। इस समय में आपके इनकम में बढोत्तरी होने वाली है, शेयर मार्किट में लाभ होगा। धन लाभ का योग बनेगा, रुका हुआ धन मिलेगा, किसी मित्र से मुलाकात होगी जो आपको नए काम का सुझाव देगा, वो काम करना बहुत लाभ देगा, अचानक होने वाली यात्रा धन लाभ देगी, नए रोजगार शुरू करने के लिए बहुत अच्छा समय होने वाला है।

तुला राशि

तुला राशि वालों के लिए ये समय हर तरह से लाभ देने वाला सिद्ध होगा। इस समय में आपके शत्रु आपके सामने परास्त होंगे। भूमि से जुड़े चले आ रहे विवाद समाप्त होंगे, बच्चों से जुडी कोई चिंता हो सकती है, पार्टनरशिप के काम से दूर रहें, घर में कुछ नया सामान लाने की योजना पूरी होंगी, अगर इलेक्ट्रानिक का कुछ सामान लेने का मन है तो लेने के लिए अच्छा समय है। इस समय में मानसिक रोग से दुखी लोगों के लिए समस्या बढ़ सकती है। 

ज्योतिषी से अपनी कुंडली जानें

अभी बात करें

First Consultation FREE!

उपाय

  • सुन्दर काण्ड का पाठ करें। 
  • 11 पाठ हनुमान चालीसा के करें। 
  • हनुमान जी को मीठा पान और बूंदी का प्रसाद भेंट करें। 
  • हनुमान जी को पूरा चोला चढ़ाएं।
  • बन्दरों को केले या गुड़ चना खिलाएं।
  • रामचरितमानस का पाठ करें। 
  • लाल वस्त्र का दान करें। 
  • पानीवाला नारियल लाल कपड़े से बांध कर बहते जल में प्रवाहित करें।  

हनुमान जयंती 2024 का शुभ मुहूर्त (Hanuman Jayanti 2024 Date and time)

हिंदू पंचांग के अनुसार चैत्र पूर्णिमा के तिथि के दिन हनुमान जयंती मनाई जाती है। इस वर्ष 2024 में हनुमान जयंती 23 अप्रैल 2024 को मनाई जाएगी। 

  • हनुमान जयंती : मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • पूर्णिमा तिथि प्रारंभ : 23 अप्रैल 2024 को प्रातः 03:25 से
  • पूर्णिमा तिथि समाप्त : 24 अप्रैल 2024 को प्रातः 05:18 तक है।

VAMA द्वारा आयोजित ऑनलाइन पूजा में भाग लें

अपने नाम और गोत्र से पूजा संपन्न कराएं

इस दिन करें हनुमान मंत्र का पाठ 

मनोजवं मारुततुल्यवेगं जितेन्द्रियं बुद्धिमतां वरिष्ठ। 

वातात्मजं वानरयूथमुख्यं श्रीरामदूतं शरणं प्रपद्ये।।

भगवान हनुमान की महिमा

हनुमान जी को संकटनाशक कहा जाता है। हनुमान जी ही श्रीराम जी की प्राप्ति का एकमात्र मार्ग हैं। जो भगवान राम की प्राप्ति करना चाहते हैं, वो हनुमान की पूजा से ही शुरुआत करते हैं। कहते हैं, हनुमान जी ही राम के प्रिय भक्त एवं उनके दूत हैं, जो भक्त का संदेश राम जी तक पहुंचाते हैं। रामचरितमानस के पंचम सोपान में, सुंदरकांड के माध्यम से हनुमान जी के बल, बुद्धि के विषय में विस्तार से बताया गया है। हनुमान जी सर्वगुण संपन्न एवं सभी सिद्धियों के देने वाले हैं। हनुमान जी का पूजन करने से मनुष्य के जीवन के सभी कष्टों का अंत हो जाता है। 

VAMA द्वारा आयोजित ऑनलाइन पूजा में भाग लें

अपने नाम और गोत्र से पूजा संपन्न कराएं

ऐसे ही ज्योतिष, दैनिक पंचांग, राशिफल, त्योहार, और सनातन धर्म की अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के लिए VAMA ब्लॉग अवश्य पढ़ें।