Chaitra Navratri 2024: नवरात्रि आज से शुरू, जानें चैत्र नवरात्रि 2024 का शुभ मुहूर्त

इस ब्लॉग में जानें- चैत्र नवरात्रि 2024 का महत्व, सही डेट, तिथि और शुभ मुहूर्त (Chaitra Navratri 2024 Date and Time)...

Chaitra Navratri 2024 Date and Time: इस वर्ष चैत्र नवरात्रि 9 अप्रैल 2024 से शुरू हो रही है। सनातन धर्म में नवरात्र पर्व का विशेष महत्व है। नवरात्रि में भक्त पूरे नौ दिनों तक मां दुर्गा की विभिन्न स्वरुपों की उपासना और पूजा करते हैं। 

मान्यता है कि इस दौरान मां दुर्गा की उपासना और व्रत रखने से जीवन में भय, विघ्न और शत्रुओं का नाश होता है, साथ ही घर में सुख-समृद्धि आती है। 

Chaitra Navratri 2024 Date and Time
Chaitra Navratri 2024 Date and Time

तो आइए, VAMA के इस ब्लॉग में जानें- चैत्र नवरात्रि 2024 का महत्व, सही डेट और शुभ मुहूर्त (Chaitra Navratri 2024 Date and Time)… 

चैत्र नवरात्रि का महत्व (chaitra navratri ka mahatva)

मार्कण्डेय व देवी भागवत पुराण के अनुसार ब्रह्मा जी ने चैत्र नवरात्रि के पहले दिन सृष्टि की उत्पत्ति की थी। इस दिन से ही नया हिंदू कैलेंडर और नए संवत्सर की शुरुआत होती है। 

नवरात्रि के दौरान भक्त बड़े ही विधि-विधान से मां दुर्गा की पूजा अर्चना करते हैं। माता दुर्गा की पूजा से भक्त साहसी और आत्मविश्वासी बनते हैं।

मां दुर्गा की उपासना करने से देवी अपने भक्तों पर प्रसन्न होकर जीवन के सभी दुखों को हर लेती हैं। साथ ही भक्तों की सभी मनोकामनाओं को पूर्ण करती हैं।

VAMA द्वारा आयोजित ऑनलाइन पूजा में भाग लें 
(अपने नाम और गोत्र से पूजा संपन्न कराएं)
मंदिर (स्थान)पूजा का नामपूजा लिंक 
विक्रांत भैरव मंदिर (उज्जैन)तंत्र-बाधा मुक्ति भैरव महाकवच यज्ञक्लिक करें
पशुपतिनाथ तीर्थ क्षेत्र (नेपाल)प्रेम विवाह सुनिश्चिति पशुपतिनाथ पूजाक्लिक करें
ऋण मुक्तेश्वर महादेव मंदिर (उज्जैन)ऋण मुक्ति पूजाक्लिक करें
महालक्ष्मी मंदिर (कोल्हापुर)धनदायक महालक्ष्मी पूजनक्लिक करें
धर्मारण्य तीर्थ, गया (बिहार)पितृ दोष शांति एवं त्रिपिंडी श्राद्ध पूजाक्लिक करें
वामा द्वारा आयोजित आने वाली पूजाएं

चैत्र नवरात्रि 2024 कब है (Chaitra Navratri 2024 Date)

हिंदू पंचांग के अनुसार चैत्र नवरात्रि की शुरुआत चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से की होती है। इस वर्ष यह पर्व 9 अप्रैल 2024 से शुरू होकर 17 अप्रैल 2024 तक मनाया जाएगा। 

ऐसे में इस वर्ष नवरात्रि पूरे नौ दिनों तक बड़े ही उत्साह से मनाया जाएगा। आइए, अब पूरे 9 दिनों की तिथियां जान लेते हैं। 

Chaitra Navratri Kalash Sthapana Muhurat

कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त 2024 (Chaitra Navratri Kalash Sthapana Muhurat)

इस वर्ष कलश स्थापना 9 अप्रैल 2024, दिन- मंगलवार को की जाएगी। 

घटस्थापना मुहूर्त – सुबह 06.02 – सुबह 10.16 तक 

कलश स्थापना अभिजित मुहूर्त – सुबह 11.57 – दोपहर 12.48 तक 

चैत्र नवरात्रि 2024 तिथियां (Chaitra Navratri 2024 date and time)

पहला दिन – 9 अप्रैल 2024 (प्रतिपदा तिथि, घटस्थापना): मां शैलपुत्री पूजा

दूसरा दिन – 10 अप्रैल 2024 (द्वितीया तिथि): मां ब्रह्मचारिणी पूजा

तीसरा दिन – 11 अप्रैल 2024 (तृतीया तिथि): मां चंद्रघण्टा पूजा

चौथा दिन – 12 अप्रैल 2024 (चतुर्थी तिथि): मां कुष्माण्डा पूजा

पांचवां दिन – 13 अप्रैल 2024 (पंचमी तिथि): मां स्कंदमाता पूजा

छठा दिन – 14 अप्रैल 2024 (षष्ठी तिथि): मां कात्यायनी पूजा

सांतवां दिन – 15 अप्रैल 2024 (सप्तमी तिथि): मां कालरात्रि पूजा

आठवां दिन – 16 अप्रैल 2024 (अष्टमी तिथि): मां महागौरी पूजा

नौवां दिन – 17 अप्रैल 2024 (नवमी तिथि): मां सिद्धिदात्री पूजा, राम नवमी

चैत्र नवरात्रि में घोड़े पर आएंगी माता

इस बार चैत्र नवरात्रि पर माता घोड़े पर सवार होकर आएंगी। अतः ज्योतिष के अनुसार इस वर्ष युद्ध और प्राकृतिक आपदाओं का संकेत देता है। 

ये तो थी, चैत्र नवरात्रि 2024 की तिथियों की जानकारी। ऐसे ही अन्य पूजा, मुहूर्त और शुभ तिथियों को जानने के लिए VAMA के ब्लॉग से जुड़े रहें।