Nazar Dosh Upay: बुरी नजर से बचने के लिए करें ये अचूक उपाय, तुरंत होगा असर

आइए, इस ब्लॉग में सुप्रसिद्ध ज्योतिषचार्य से बुरी नजर से बचने के लिए अचूक उपाय (buri nazar ko dur karne ke achuk upay) जानते हैं।

Nazar Dosh Upay (नजर दोष दूर करने के उपाय): जीवन में सब ठीक चलते हुए जब परेशानी का सामना करना पड़ता है, तो उसका कारण समझ नहींं आता। ऐसा जीवन में एक बार नहींं बहुत बार होता है। 

समस्या न पता होने पर ये भी समझ नहीं आता कि उपाय क्या करें, और किस चीज़ का करें। ऐसे में अदृश्य शक्तियों के लिए कुछ उपाय टोटकों के माध्यम से किये जाते हैं। कभी कभी बच्चों के रोने के कारण भी समझ से बाहर होते हैं, उनके लिए भी कुछ टोटके किये जाते हैं।

तो आइए, इस ब्लॉग में सुप्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य से बुरी नजर से बचने के लिए अचूक उपाय (buri nazar ko dur karne ke achuk upay) जानते हैं। 

कैसा रहेगा साल 2025? यहां जानें, वार्षिक राशिफल 2025
मेष राशिफल 2025तुला राशिफल 2025
वृषभ राशिफल 2025वृश्चिक राशिफल 2025
मिथुन राशिफल 2025धनु राशिफल 2025
कर्क राशिफल 2025मकर राशिफल 2025
सिंह राशिफल 2025कुंभ राशिफल 2025
कन्या राशिफल 2025मीन राशिफल 2025
बुरी नजर से बचने के लिए अचूक उपाय

नजर दोष दूर करने के उपाय (nazar dosh ke upay)

शनि या मंगलवार को संध्या काल में रुई की बत्ती बनाकर सरसों के तेल में अच्छी तरह से भिगोयें और उसे दायें हाथ में पकड़ कर नजर लगे बच्चे के सिर के उपर से 7 बार या 5 बार उतार कर मन ही मन ये कहें, जिसने भी बच्चे को नजर लगाई हो या अपनी बुरी नजर, कुप्रभाव दृष्टी डाली हो, उसकी बुरी दृष्टी का प्रभाव नष्ट हो जाये, और बच्चा नजर मुक्त हो जाये।

ये कहने के पश्चात बत्ती को उल्टी करके लटका दें और जलने दें, उस बत्ती में से ज्योत के साथ जलती हुई तेल की बूंद, विचित्र ध्वनि करती हुई जमीन पर गिरेगी, कुछ देर जलने के बाद, चमड़े के जुत्ते या चप्पल से बत्ती को पीट कर बुझा दें, बच्चा नजर मुक्त हो जायेगा।

कभी-कभी एक बार इस क्रिया से काम नहीं हो पाता है इस लिए ये प्रयोग 2 बार भी करना पड़ सकता है। 

किसी भी दिन शाम के समय गाय का कच्चा दूध मिट्टी के किसी बर्तन में भर कर बाएं हाथ से नजर लगे बच्चे के सिर पर घुमा कर काले कुत्ते को पीला दें। ध्यान रहे, इस काम में किसी की टोक न लगे। 

एक मुट्ठी नमक लेकर जिसे नजर हुई है, उसके उपर से 9 बार घुमाएँ, फिर उस नमक को किसी गन्दगी वाली जगह या गंदे पानी की नाली या घर की फ्लश में गिरा दें, और हाथ धो लें, ऐसा कोई सम्बन्धी ही करे।

कभी कभी बच्चे कहीं बाहर से आते हैं तो रोने लगते हैं, ऐसे में ध्यान रखें घर के अंदर आने से पहले बच्चे के सिर के ऊपर से मिट्टी घुमाकर बाहर ही फेंक दें उसके बाद ही अन्दर आएं।

अगर पशु को बार बार नज़र लगती हो, तो एक थाली में नमक लेकर उसमें सरसों का तेल मिलाकर उसे पशु के ऊपर से 19 बार घुमाएँ और फिर उसे गन्दगी वाली जगह पर फ़ेक दें। ऐसा 2 से 3 बार करने से नज़र दोष दूर होता है और पशु ठीक हो जाता है।

ऐसे ही धार्मिक और ज्योतिष उपाय के लिए VAMA ब्लॉग पढ़ें।