Astro tips: सोने से पहले कर लें ये काम, बदल जाएगी किस्मत
ज्योतिष में ऐसे बहुत से उपाय हैं। जिनके करने से हमारी इच्छाएं जल्द पूरी होती हैं। यहां ऐसे ही कुछ टोटके हैं जिनसे परिणाम पॉजिटिव मिलता है।

Astro tips: समय कम है और सपने बड़े हैं। ये पूरे कैसे होंगे? इसकी चिंता ठीक से सोने नहीं देती हैं। किसी को बड़े घर की चिंता, तो किसी को अच्छी नौकरी की, किसी को संतान की चिंता है, तो किसी को शादी की है।
लेकिन ज्योतिष शास्त्र में ऐसे बहुत से उपाय हैं। जिनके करने से हमारी इच्छाएं जल्द पूरी होती हैं।
आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही रोचक उपाय लेकर आए हैं, जिन्हें करने से आपके सपने जल्द पूरे होंगे।
तो आइए VAMA के ज्योतिषाचार्य आचार्य देव से जानते हैं, जीवन में क्या करें कि जल्दी पूरे हों सपने, क्या उपाय करने से सपने जल्दी पूरे होंगे।
जिंदगी में हर कोई आगे बढ़ने का सपना देखता है। किसी को पूर्व जन्म के कर्मों के फलस्वरूप सब मिल जाता है, तो किसी को इस जन्म में शुरू से शुरू करना पड़ता है। अगर जन्मों के कर्मों का पता लग जाए तो उनके उपाय कर के जीवन में आने वाली समस्याओं से बचा जा सकता है।
ज्योतिष शास्त्र के माध्यम से हमे पता लगता है, कि किस ग्रह के प्रभाव से हमे कष्ट हो रहा है। जीवन शैली में परिवर्तन कर के हम जीवन को नई दिशा दे सकते हैं। जल्द ही अपने सपने पूरे कर सकते हैं।
जीवन में आगे बढ़ने के लिए जीवन शैली में बदलाव बहुत जरुरी हैं। जैसा हम सोचते हैं वैसा ही हम पाते हैं। परन्तु उसके लिए उसी प्रकार के प्रयास किये जाना जरुरी है। प्रयास सही दिशा में होंगे तो उसका अच्छा परिणाम मिलता है। सही दिशा का पता करने के लिए हमे एक मार्गदर्शक की जरूरत होती है। इस विषय में ज्योतिषी से अच्छा मार्गदर्शक नहीं हो सकता।
कुछ उपाय ऐसे होते हैं जिन्हें कोई भी कर सकता है, जिन्हें हम टोटके के नाम से जानते हैं। ये टोटके बहुत प्रभावशली होते हैं। यहाँ ऐसे टोटके बताए जा रहे हैं, जिनका पॉजिटिव ही परिणाम मिलता है।
- सूर्य अस्त के बाद शिव मंदिर में काले तिल अर्पण करें।
- सूर्य अस्त के बाद शिव मंदिर में तिल के तेल का दीपक लगाएं।
- किसी भी अन्धेरी रात में 1 चार मुखी दीपक चौराहे लगाएं।
- सोने से पहले 1 दीपक मैन गेट के बाहर लगा कर 5 लौंग जला दें।
- अँधेरी रात में 1 मीठा पान काली माता को अर्पण करें।
- शनिवार की अँधेरी रात में 11, 21, 31, 51 या 101 निम्बू की माला काली माता को अर्पण करें।
- शनिवार के दिन 11 नारियल की भेंट अपनी कुल देवी को अर्पण करें।
अगर आप ये सब उपाय करते हैं, तो आप देखेंगे कि आपके जीवन की समस्या समाप्त हो कर जीवन में शांति आने लगेगी। आपके रुके हुए काम होने लगेंगे। घर में सुख शांति लाने के लिए ये सबसे उत्तम उपाय हैं।
ज्योतिष के माध्यम से आप अपने जीवन को आसान बना सकते हैं। किसी भी प्रकार की समस्या के लिए आप VAMA के ज्योतिषाचार्य से बात कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- चमकेगी किस्मत, सुबह उठकर करें ये ज्योतिषीय उपाय
ज्योतिषी से अभी बात करें
First Consultation FREE!



