जानिए वो 4 राशियां जिनको होता है पार्टनर पर शक…
4 zodiac signs who are suspicious of their partner: ज्योतिष शास्त्र एकमात्र शास्त्र है, जिसमें भविष्य के विषय में जानकारी मिलती है। भविष्य जानने के लिए बहुत से माध्यम हो सकते हैं, परंतु ज्योतिष शास्त्र में जितने भी माध्यम बताए गए हैं, उन सब का कोई तोड़ नहीं है।
जीवन में सबसे लंबा रिश्ता जीवनसाथी से रहता है। परंतु यदि इस रिश्ते में धोखा आ जाए तो रिश्ता कड़वाहट से भर जाता है। इस ब्लॉग में जानेंगे कौन सी है वो 4 राशियां जो करती हैं अपने जीवनसाथी पर सबसे ज्यादा शक…
मेष राशि:
मेष राशि के जातकों को सावधान रहना चाहिए, उनके मन में अपने जीवनसाथी के लिए शक पैदा हो सकता है। क्योंकि मेष लग्न के अनुसार सप्तम भाव का स्वामी शुक्र होता है।
शुक्र के स्वभाव में चंचलता अधिक होने के कारण वह सब के साथ आनंदपूर्वक जीवन बिताने का स्वभाव रखता है। परन्तु आपके लग्न के स्वामी मंगल होने के कारण आपके अंदर रिश्तो को निभाने की गंभीरता पैदा करते हैं। जिसके कारण आप अपने जीवनसाथी पर शक करने लगते हैं।
उपाय:- इसके लिए अपने जीवनसाथी से निरंतर बात करते रहें।
वृषभ राशि:
वृषभ राशि वालों के लग्न के स्वामी शुक्र होते हैं, आपके सप्तम भाव के स्वामी मंगल बनते हैं। जिससे आपके मन में तो चंचलता और उमंगे पैदा होती रहती है। परंतु सप्तम भाव को स्वामी मंगल होने के कारण आपका जीवन साथी गंभीर बना रहता है। जिससे आपको हमेशा यह लगता है कि जीवनसाथी किसी और के साथ संबंध में तो नहीं। इस कारण आपके मन में शक पैदा होने की संभावनाएं अधिक बढ़ती हैं।
उपाय:- ऐसी स्थिति में अपने चंचलता को अपने जीवन साथी पर हावी करने का प्रयास करें, ताकि आपका जीवन आनंद पूर्वक चल सके।
तुला राशि:
तुला राशि के जातकों का लग्नेश शुक्र होता है और सप्तम भाव का स्वामी मंगल होता है। आपका स्वभाव भी वृषभ राशि के लग्न वालों के समान होता है। परंतु आपके स्वभाव में अधिक चंचलता देखी जाती है। जिससे आप जीवन में रोमांस से भरे रहते हैं। परंतु आपका जीवन साथी जो मंगल के प्रभाव से प्रभावित होने के कारण, जीवन में गंभीर बना रहता है। आपके जीवन-साथी में एकाग्रता, धैर्य से कार्य करने स्वभाव पैदा करती है।
ऐसे लोग परिश्रमी होते हैं, परंतु आप जीवन में रोमांस भी चाहते हैं, जिससे आपको अपने जीवनसाथी पर शक होने लगता है। क्योंकि वो आपको समय नही दे रहे हैं। कहीं उनका संबंध किसी और से तो नहीं ऐसे विचार मन में आने लगते हैं।
उपाय:- ऐसी स्थिति में अपने जीवनसाथी के साथ घूमने का प्रोग्राम बनाते रहे जिससे आप दोनों का प्रेम बना रहेगा और आप दोनों एक दूसरे को समझ पाएंगे।
वृश्चिक राशि:
वृश्चिक राशि वालों के लग्न के स्वामी मंगल होते हैं, जो आपके स्वभाव में दृढ़ता कठोरता और एकाग्रता पैदा करते हैं। आप अपने कार्य के प्रति जागरूक और सजग रहते हैं। जिससे आपके मन में चंचलता, प्रेम-प्रसंग इत्यादि के विचार ही नहीं आ पाते। परंतु आपका जीवन साथी शुक्र के प्रभाव में होता है।
जिससे उनके मन में आने वाले चंचलता के प्रभाव उन्हें सबके साथ हंस बोलकर जीवन व्यतीत करने की कला प्रदान करते हैं। परंतु इस कला के विरुद्ध आपके मन में अपने जीवन साथी के प्रति शक पैदा होने लगता है। जिस से जीवन बिगड़ सकता है।
उपाय:- अपने जीवनसाथी के साथ समय व्यतीत करें, ताकि आप उन्हें ज्यादा से ज्यादा समझ सके और आपका जीवन सफल हो सके।
ज्योतिषी से अभी बात करें
First Consultation FREE!