Manokamna Puri Karne Ke Upay: सभी मनोकामना होगी पूर्ण, करें ये उपाय
अगर आप चाहते हैं, आपकी हर मनोकामना पूरी हो जाए तो करें ये खास उपाय (Manokamna Puri karne ke Upay)
Manokamna Puri karne ke Upay: जीवन में आप भी किसी न किसी समस्या के कारण परेशान रहते होंगे। अगर आप चाहते हैं, कि आपकी हर मनोकामना पूरी हो जाए।
परंतु किसी न किसी बाधा या किसी दोष के कारण आपके कार्य समय पर आपकी इच्छा अनुसार पूरे नहीं हो पाते और आप परेशान होने लगते हैं।
VAMA द्वारा आयोजित ऑनलाइन पूजा में भाग लें (अपने नाम और गोत्र से पूजा संपन्न कराएं) | ||
पूजा का नाम | मंदिर (स्थान) | पूजा लिंक |
ऋण मुक्ति पूजा | ऋण मुक्तेश्वर महादेव मंदिर (उज्जैन) | क्लिक करें |
माता कामाख्या महापूजा | माता कामाख्या शक्तिपीठ (गुवाहाटी) | क्लिक करें |
तो आज आपकी इसी प्रकार की सभी समस्याओं का समाधान लेकर आए हैं।
आइए VAMA के ज्योतिष आचार्य देव जी से जानते हैं, मनोकामना सिद्ध करने के लिए क्या करें?
पूरी हो जाएगी सभी मनोकामना, करें ये खास उपाय
- सुबह के समय स्नान के बाद पीपल के पेड़ में जल चढ़ाकर, यदि सच्चे मन से सफलता की प्रार्थना की जाए तो शीघ्र ही हर मनोकामना पूरी होगी।
- नवरात्रों में प्रतिदिन यदि एक बार देवी सूक्त का पाठ किया जाए तो आपकी सभी मनोकामनाएँ पूर्ण हो जाएगी।
- हर मंगलवार गणेश जी को बेसन के पाँच लड्डू का भोग लगाएं। एक लड्डू तो भगवान को चढ़ा दें बाकी चार लड्डू घर के सदस्यों को प्रसाद के रूप में बांट दें। दूसरे दिन वह एक लड्डू घर के मुखिया को खिला दें। इससे शीघ्र ही आपकी मनोकामना पूर्ण होती नजर आएगी।
- शुद्ध तांबे के लोटे में शुद्ध जल लेकर प्रतिदिन यदि तुलसी का पौधे में पानी दिया जाए, और ॐ सूर्याय नमः का सात बार मंत्र जप करते हुए सूर्य को जल का अर्घ्य दिया जाए तो मन की सभी इच्छाए शीघ्र ही पूरी होती हैं।
- महीने में एक बार किसी मंदिर में अपनी इच्छा से श्रमदान करें तो पन्द्रह दिनों के अंदर ही सभी मनोकामना पूर्ण हो जाएगी।
- प्रातः काल बिल्वपत्र पर यदि सफेद चंदन की बिंदी लगाकर अपनी मनोकामना बोलते हुए उसे पारद शिवलिंग पर चढ़ा दें। इससे आपकी मनोकामना पूरी हो जाएंगी।
- नवरात्रि के प्रथम दिन एक चमकीला लाल वस्त्र लाकर उसे मां दुर्गा के सामने रख दें। नवरात्रि पूर्ण वाले दिन उसे तह करके किसी सुरक्षित स्थान पर रखें दें आपकी इच्छाएं शीघ्र ही पूरी होंगी।।
- प्रात:काल पाँच लाल रंग के फूल यदि हनुमान जी को अर्पित किए जाएं तो हनुमान जी आपकी हर मनोकामना पूर्ण करेंगे।
- यदि प्रतिदिन मंदिर में मीठी वस्तु का भोग लगाया जाए तो शीघ्र ही मनोकामना फलदायी होगी।
- एक नया सूती लाल वस्त्र लेकर उसमें जटायुक्त नारियल बांधे एवं उससे अपनी मनोकामना कहते हुए किसी भी दिन बहते जल में प्रवाहित कर दें।
- किसी शुभ दिन प्रात:काल स्नानादि करके गौरीशंकर रूद्राक्ष को शिवजी के मंदिर में चढ़ा आएं। आपकी सारी मनोकामना शीघ्र ही पूरी होंगी।
- यदि कोई जातक नीलम या कटैला शुक्लपक्ष के शनिवार अथवा शनि पुष्य योग में मध्यमा अंगुली में धारण करे तो शीघ्र ही उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती दिखाई देंगी।
- यदि व्यक्ति सदैव सदाचरण के मार्ग का अनुसरण करे तो स्वयं ईश्वर उसकी मनोकामना पूर्ति करने की अभिलाषा रखते हैं।
- बरगद के पत्ते पर अपनी मनोकामना लिखते हुए, यदि उसे बहते हुए जल में छोड़ दिया जाए तो मनोकामना अवश्य पूरी होती है।
ऐसे ही धार्मिक उपाय जानने के लिए वामा ऐप से जुड़े रहें।