क्यों होती है शादी में देरी? जानिए शीघ्र विवाह के उपाय

अगर नहीं मिल रहा प्यार, हो रही है विवाह में देरी… तो VAMA के ज्योतिषाचार्य आचार्य देव जानें, शादी में हो रही देरी के कारण और उपाय।

Jaldi Shadi Ke Upay: अच्छा परिवार, अच्छी नौकरी, अच्छा घर सब होने के बाद जरूरत होती है, एक जीवन साथी की। जीवन को पूरा करने के लिए परिवार का बहुत महत्व होता है। जीवनसाथी के बिना परिवार अधूरा रहता है। जबतक जीवनसाथी न मिले परिवार पूरा नहीं होता। 

आज की भागदौड़ भरी जीवन में शादी में हो रही देरी के कई कारण हो सकते हैं। कुंडली में ग्रहों की स्थिति सही नहीं होना, भी एक महत्वपूर्ण कारण है। इसके अलावा भी कई कारणों से शादी में देरी हो जाती हैं। 

ये कारण समझ आता है, परन्तु जब कारण ही समझ ना आये तो चिंता होती है कि शादी ना होने का कारण क्या है। ज्योतिष शास्त्र में ऐसी बहुत सी समस्याओं का कारण और निवारण बताया गया है, जिसका कारण हम ढूंढ नहीं पाते। 

shighra-vivah-ke-upay

जबकि जीवन में आनन्द के पलों को जीने के लिए जीवनसाथी का होना बहुत जरुरी है। शादी का समय हो गया है, परन्तु शादी नहीं हो रही है। सच्चा प्यार नहीं मिल रहा है। क्या कहती है आपकी कुंडली, क्यों नहीं हो रही जल्दी शादी?

अगर नहीं मिल रहा प्यार, हो रही है विवाह में देरी… 

तो VAMA के ज्योतिषाचार्य आचार्य देव जानें, शादी में हो रही देरी के कारण और उपाय (Vivah Ke Upay)। 

ज्योतिष शास्त्र में विवाह न होने के बहुत से कारण बताए हैं। जिसके बारे में हम सोच भी नहीं सकते। ऐसे कारणों को ज्योतिष शास्त्र में उजागर किया गया है। क्योंकि कभी-कभी हर चीज़ इन्सान के हाथ में नहीं होती, परन्तु उसके नुकसान उसे उठाने पड़ते हैं। 

विवाह में देरी के कारण

  • कुंडली में गुरु शनि का एक साथ होना। 
  • कुंडली में गुरु सूर्य का एक साथ होना। 
  • कुंडली में गुरु राहु का एक साथ होना। 
  • कुंडली में गुरु का मंगल के साथ होना। 
  • कुंडली के नवमांश वर्ग में गुरु का किसी भी क्रूर गह्रों के साथ होना। 
  • कुंडली में अनिष्ट ग्रहों की दशा होना। 
  • कुंडली में किसी प्रकार का श्राप होना। 
  • किसी बाधा के कारण भी विवाह में विलंब होता है।
  • कुंडली में सप्तम भाव पर क्रूर ग्रहों की दृष्टी होना।

ये कुछ ऐसे कारण हैं जिनके कारण शादी होने में विलंब होता है। परन्तु हमें उसके कारण समझ नहीं आते। 

ऐसे में हमें अच्छे ज्योतिषी की मदद लेनी चाहिए। जिससे इन कारणों का पता करके इनका निवारण किया जा सके। 

कुंडली से जुड़ी ऐसी ही गम्भीर समस्याओं के समाधान के लिए आप VAMA के अनुभवी ज्योतिषी से परामर्श ले सकते हैं।

शीघ्र विवाह के उपाय (Jaldi Shadi Ke Upay)

अगर आपकी कुंडली में ऐसे ही योग हैं, जिनके कारण विवाह में देरी हो है। तो इनसे बचने के लिए ज्योतिष शास्त्र में बहुत से महत्वपूर्ण उपाय (Vivah Ke Upay) बताए गये हैं। 

इन उपायों को करने से विवाह की बाधा को दूर कर के शीघ्र जीवनसाथी की प्राप्ति होती है। 

  • गुरु ग्रह के लिए पुखराज रत्न धारण करें।
  • कुण्डली के अनुसार सप्तम भाव के स्वामी ग्रह का जाप करें या करवाएं।
  • माता मंगला गौरी की पूजा करें।
  • किसी सुहागिन स्त्री के हाथ से चूड़ी लेकर पहनें।
  • नहाने के पानी में हल्दी डाल कर नहाएं।
  • गुरुवार के दिन केले के पेड़ में हल्दी का तिलक लगाकर मीठे का प्रसाद अर्पण करें ऐसा 11 या 21 गुरुवार के दिन करें।
  • भगवान विष्णु जी को मुकुट की कलंगी अर्पण करें।
  • सोमवार के 16 व्रत करें। 

VAMA द्वारा आयोजित पूजा में भाग लें

ज्योतिषी से अभी बात करें

First Consultation FREE!